Latast NewsEducation NewsGovt SchemesRajasthan News

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड – ST/SC/OBC/SBC Caste Certificate कैसे बनवाएं पूरी जानकारी देखें

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड – ST/SC/OBC/SBC Caste Certificate कैसे बनवाएं पूरी जानकारी देखें: Caste Certificate सभी नागरिकों को बनवाना जरूरी है। देश के सभी नागरिकों को अपना जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाना जरूरी है, जो की एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। जाती प्रमाण पत्र भारत देश के सभी राज्यों के नागरिक आसानी से बनवा सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड – ST/SC/OBC/SBC Caste Certificate कैसे बनवाएं पूरी जानकारी नीचे देने जा रहे है इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

जाति प्रमाण पत्र क्या है?

Caste Certificate हर राज्य के नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेज़ है, हालांकि पहले जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाने के लिए सरकारी विभागों में जाकर आवेदन कर्ण पड़ता था लेकिन अब आपको जाती प्रमाण पत्र के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं बची है आप ऑनलाइन आवेदन करके भी अपना जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है।

इन्हें भी पढें   PM Surya Ghar Yojana 2024 - हर महीने 300 यूनिट Free बिजली सरकार देगी यहां से करें आवेदन

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड

जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले जाती प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड (Caste Certificate Form Download) करना होगा। इस फॉर्म को देश के सभी राज्यों के नागरिक अपने राज्य के विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। Jati Praman Patr Form Download करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर जाती प्रमाण पत्र फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा इसका प्रिंट आउट निकालकर भर लेना है। अब इसे संबन्धित विभाग में जमा करवा देना है या ऑनलाइन अपलोड कर देना होगा।

Name of Post जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड – ST/SC/OBC/SBC Caste Certificate कैसे बनवाएं
Caste Certificate Form Download Online Download Official Website
Caste Certificate Download Online
Short Information जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाकर सभी नागरिक इसे ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए लेख को आखिर तक पढ़ें।
आधार कार्ड कैसे बनवाएं यहां से देखें

Benefits of Caste Certificate, जाती प्रमाण पत्र के फायदे

  • जाति प्रमाण पत्र से हमें सभी प्रकार के फायदे मिलते है।
  • सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को विशेष लाभ प्रदान करती है।
  • कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने व स्कूल में प्रवेश लेते समय में काम आता है।
  • सरकारी नौकरी में आरक्षित वर्गों के युवाओं को छूट मिलती है।
  • जाती प्रमाण पत्र सभी को बनवाना जरूरी है।

जाती प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें, How to Download Caste Certificate

  • जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट गूगल में सर्च करें, अब लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट विजिट करें।
  • यहां पर हम आपको समझने के उद्देश्य से बिहार का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बता रहे है।
  • सबसे पहले आपको Caste Certificate Online Download करने के लिए इस लिंक https://serviceonline.bihar.gov.in/officials पर क्लिक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको नागरिक अनुभाग सेक्शन पर जाना है उसिके बाद आवेदन स्थिति विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला Through Application Reference Number और दूसरा तरीका Through OTP/Application Details
  • आपको किसी एक विकल्प का चयन करना होगा, जैसे की आप Through Application Reference Number पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर को दर्ज करें।
  • यदि आप Through OTP/Application Details पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज करके नीचे सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Do You Want To View/Download the Documents Of Your Application आपको Yes के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में एप्लीकेंट का नाम, पिता का नाम और माता का नाम दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • आपका Caste Certificate बन गया है तो ये आपको दिखाई देगा और अभी तक नहीं बना है तो आपको अंडर प्रोसेस दिखाई देगा।
  • इस तरह से आप अपना जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
इन्हें भी पढें   Rajasthan Board 5th Class Time Table 2024 - आरबीएसई बोर्ड 5वीं का टाइम टेबल जारी, यहां से PDF डाउनलोड करें

Caste Certificate Download State Wise Official Website List

राज्य का नाम जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक
आंध्र प्रदेश https://ap.meeseva.gov.in/
अरुणाचल प्रदेश https://eservice.arunachal.gov.in/
असम https://bhumiputra.assam.gov.in/
बिहार https://serviceonline.bihar.gov.in/
छत्तीसगढ़ https://raipur.gov.in/service/caste-certificate/
गोवा https://goaonline.gov.in/
हरियाणा https://saralharyana.gov.in/
हिमाचल प्रदेश https://edistrict.hp.gov.in/
जम्मू और कश्मीर https://jammu.nic.in/service/caste-certificate/
झारखंड https://jharsewa.jharkhand.gov.in/
कर्नाटक http://www.nadakacheri.karnataka.gov.in/
केरल https://edistrict.kerala.gov.in/
मध्य प्रदेश http://www.mpedistrict.gov.in/
महाराष्ट्र https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/Certificate_Documents
मणिपुर https://www.eservicesmanipur.gov.in/
मेघालय https://megedistrict.gov.in/
मिजोरम https://aizawl.nic.in/caste-certificate/
नागालैंड https://edistrict.nagaland.gov.in/
उड़ीसा https://edistrict.odisha.gov.in/
पंजाब https://connect.punjab.gov.in/
राजस्थान http://sje.rajasthan.gov.in/
सिक्किम https://services.india.gov.in/
तमिलनाडु https://www.tnesevai.tn.gov.in/
तेलंगाना https://ts.meeseva.telangana.gov.in/
त्रिपुरा https://edistrict.tripura.gov.in/
उत्तर प्रदेश https://edistrict.up.gov.in/
उत्तराखंड https://dehradun.nic.in/service/caste-certificate/
पश्चिम बंगाल https://castcertificatewb.gov.in/
अंडमान और निकोबार Click Here
चंडीगढ़ http://sampark.chd.nic.in/
दादरा और नागर हवेली https://sugam.dddgov.in/services
दमन और दीव https://daman.nic.in/
दिल्ली https://edistrict.delhigovt.nic.in/
पुडुचेरी https://services.india.gov.in/
लक्षद्वीप https://lakshadweep.gov.in/

Caste Certificate Form Download और Caste Certificate Online Apply करने के लिए सभी राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट की लिस्ट और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर टेबल में दिये गए है। इस आर्टिकल में आपको जाती प्रमाण पत्र कैसे बनवाएँ और जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी प्रदान की है जिससे आपको कुछ मदद जरूर मिलेगी।

FAQ’s – Caste Certificate

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड – ST/SC/OBC/SBC Caste Certificate Form Download करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिये गए है।

अनुसूचित जाति/जन जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?

जाती प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड?

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते है।

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें?

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट और प्रक्रिया ऊपर बताई गई है।

इन्हें भी पढें   Rajasthan Mahila Nidhi Yojana 2024 - राजस्थान महिला निधि योजना का लाभ कैसे लें जानिए

क्या जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है?

हां, हम जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button