Education News

SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 – स्टेट वाइज न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यहां से चेक करें

SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 – स्टेट वाइज न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यहां से चेक करें:कर्मचारी चयन आयोग समय-समय विभिन्न भर्तियाँ आयोजित करता है.कुछ समय पहले कर्मचारी चयन आयोग ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंतर्गत SSC GD Constable Exam 2024 आयोजित किया था. इस परीक्षा में पुरे देश के सभी राज्यों से लाखों छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. अब सभी छात्रों को एसएससी जीडी कट ऑफ का इंतजार है आइये इस लेख में हम आपको SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 की जानकारी देते है. SSC GD Constable Cut Off List 2024 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इसके बाद सभी छात्र SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 के आधार पर उत्तीर्ण हो जाते हैं उन सभी का सिलेक्शन शारीरिक परीक्षण के लिए किया जाएगा.

हम सभी को अच्छे से पता है की Staff Selection Commission की प्रत्येक परीक्षा के अगले चरण तक पहुँचने के लिए आपको SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 अधिकतम या न्यूतम कट ऑफ़ के लिए आवश्यक अंक प्राप्त करने होंगे. इस कट ऑफ़ के आधार पर ही आपको आगे की चरण में शामिल किया जाता है. Staff Selection Commission GD Constable Exam देने वाले उम्मीदवार जो SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 के आधार पर परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे उन्हें अगली परीक्षा में बुलाया जाएगा.

SSC GD Constable Cut Off Marks 2024

SSC Commission GD Constable की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के पश्चात शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. इस शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस बार कुछ जानकारों का मानना है की कट ऑफ लिस्ट पिछले वर्ष की SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 की तरह ही तैयार की जाएगी.

इन्हें भी पढें   Rajasthan Board 5th Class Time Table 2024 - आरबीएसई बोर्ड 5वीं का टाइम टेबल जारी, यहां से PDF डाउनलोड करें

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC GD Constable Cut Off Marks 2023 इस तरह से थी.

SSC GD Constable CUT OFF LIST 2023

वर्ग कट ऑफ मार्क्स
Obc 137.64
Sc 127.33
St 123.04
सामान्य 139.32
Ews 136.75

अनुमान है की 2023 की तरह ही SSC GD 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए Staff Selection Commission Cut Off Marks List उपलब्ध करवाई. हालाँकि इस वर्ष छात्रों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष SSC GD Cut Off Marks List 2024 पिछले साल से अधिक राशी जाएगी.

सभी छात्रों को बता दें की प्रत्येक वर्ष कट ऑफ अंक की सूची मुख्यतः निम्न घटकों पर निर्भर करती है, जैसे छात्रों की संख्यां व रिक्तियों की कुल संख्या और परीक्षा का लेवल इन तीनों के आधार पर प्रत्येक वर्ष SSC GD Constable Cut Off Marks 2024 कम व अधिक रखे जाते है. वर्ष 2024 के अंतर्गत अपेक्षित SSC GD Constable Cut Off List 2024 कुछ इस प्रकार से हो सकती है.

SSC GD Expected Cut Off 2024

वर्ग कट ऑफ मार्क्स
सामान्य 138-149
Obc 135-145
Sc 128-137
St 117-128
Ews 132-142
भूतपूर्व सैनिक 68-79

SSC GD Constable Result 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC GD कांस्टेबल की नियुक्ति के लिए इस वर्ष 24 हजार से अधिक भर्तियाँ की गई है. इन भर्तियों में आवेदन करने के बाद परीक्षा का आयोजन कर लिया गया है. अब सभी परीक्षार्थियों को SSC GD Constable Result 2024 का इंतजार है जो की जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया आपको निचे दी गई है.

इन्हें भी पढें   RBSE Class 8 Model Paper 2024 - राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा के मॉडल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें

How to Check SSC GD Constable Cut Off List 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC GD Constable Exam देने वाले सभी परीक्षार्थी SSC GD 2024 Constable Cut Off Marks जानना चाहते है इसे चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है.

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ssc.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर उम्मीदवार को GD constable post के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरना होगा.
  • विवरण भरने के बाद आपके सामने SSC GD 2024 Constable Result लिस्ट खुल जाएगी.
  • यहां से आप देख सकते है की अगले राउंड में किसे बुलाया गया है.

SSC GD Constable Cut Off List 2024 Check

Official Website :- Click Here

Check Result Link :- Click Here

Taza Result News :- Click Here

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button