Rajasthan NewsGovt SchemesLatast News

Rajasthan Bijli Bill Check Online – राजस्थान बिजली बिल चेक करें केवल 2 मिनट में देखे कैसे

Rajasthan Bijli Bill Check Online – राजस्थान बिजली बिल चेक करें केवल 2 मिनट में देखे कैसे: अगर आप भी बिजली बिल चेक करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है क्योंकि यहां पर हम आपको अपना बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन केवल 2 मिनट में चेक करें की प्रक्रिया बता रहे है।

Rajasthan Bijli Bill Check Online 2024

राजस्थान राज्य के सभी नागरिक अपना बिनली बिल चेक करने के बारें में जानना चाहते है ऐसे में आपको यहां पर घर बैठे बिजली बिल चेक करने का सबसे आसान तरीका बता रहे है। जिससे आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।

आपको इस इंटरनेट के जमाने कई तरह की सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन ही मिलने लगी है इन्ही में से एक है बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना आपको बता दें की जब आप इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपको बिजली बिल चेक करने के कई सारे तरीके मिल जाएंगे यहां पर हम आपको सबसे सरल और आसान तरीका बताने जा रहे है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपना बिजली बिल चेक कर सकेंगे।

इन्हें भी पढें   Rajasthan Mahila Nidhi Yojana 2024 - राजस्थान महिला निधि योजना का लाभ कैसे लें जानिए

राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करे?

राजस्थान सरकार कई योजनाएं संचालित करके राज्य के सभी नागरिकों को लाभ प्रदान कर रही है, इसी के साथ राजस्थान सरकार की एक खास योजना ये है की बिजली योजना के तहत गाँव और हर घर में बिजली कनेक्शन दिये गए है लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल चेक करने में काफी परेशानी होती है। क्योंकि इसकी सही जानकारी उन्हे नहीं मिल पाती है, ऐसे में हम आपको बताने वाले है की बिजली उपभोक्ता कैसे बिजली बिल राशि चेक कर सकते है।

Rajasthan Bijli Bill Online Check Kare

  • योजना का नाम – Rajasthan Electricity Scheme
  • आर्टिकल का नाम – राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें
  • लाभार्थी – राज्य के नागरिक
  • आधिकारिक वेबसाइट – Click Here
  • हेल्पलाइन नंबर – 18001806045
  • लेटेस्ट अपडेट – Click Here

राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनीयाँ

  • अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
  • जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
  • जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
  • कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (KEDL)
  • भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
  • बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई लिमिटेड (BkESL)
  • TP अजमेर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन लिमिटेड (TPADL)

राजस्थान बिजली बिल चेक करने हेतु दस्तावेज

  • बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
  • K नंबर या कंजूमर नंबर
  • मोबाइल या लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन

K नंबर कैसे निकाले?

K Number का पूरा नाम कंज्यूमर नंबर है जिसका हिंदी अर्थ उपभोक्ता संख्या हैं, K नंबर 12 अंकों का होता है। K नंबर निकालने के लिए आपको अपने पुराने बिजली को चेक करना होगा। पुराने बिजली बिल पर आपको K नंबर देखने को मिल जाएगा।

Rajasthan Electricity Bill Online Check Kaise Kare

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के आसान तरीके आपको यहां बताए गए है, राजस्थान में बिजली बिल चेक करने के लिए कई सारे ऑप्शन और तरीके है। जिनके बारें में नीचे बताया गया है।

  • पेटीम या गूगल पे एप्प
  • फोन पे, अमेजान पे, ओर सभी भीम यूपीआई
  • बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट
इन्हें भी पढें   Aadhaar Bank Link - आधार बैंक लिंक करें केवल 2 मिनट में ये रहा डायरेक्ट लिंक और फ्री तरीका

Google Pay Rajasthan Bijli Bill Check Online

  • सबसे पहले Google Pay Mobile Application को Open करें।
  • यहां पर आपको Electricity Bill के ऑप्शन पर जाना है।
  • Bill Payment पर क्लिक करके आपको Electricity का चयन करना है।
  • Electricity का चयन करने के बाद आपको बिजली कंपनियों की List खुलेगी यहां आपको अपने जिले या गाँव की बिजली कंपनी का चयन करना है।
  • आप यहां अपना बिजली उपभोक्‍ता खाता लिंक करें।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Account Number (K-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका बिल अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर बिजली बिल देख सकते है।

फोन पे से बिजली बिल कैसे चेक करें

यदि आप Phone pay से राजस्थान बिजली बिल चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल पे वाली प्रक्रिया को फोन पे पर अप्लाई करना होगा। इसके बाद आप फोन पे पर बिजली बिल चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें – 8वीं, 10वीं, 12वीं के 55,800 छात्रों को मिलेंगे मुफ्त टैबलेट

Paytm App Se Bill Check Kaise Kare

अगर आप Paytm App से राजस्‍थान बिजली बिल चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको यहां दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • Paytm App की सहायता से भी आप राजस्‍थान बिजली बिल को चेक कर सकते है।
  • Paytm App से Electricity Bill चेक करने के साथ ही बकाया बिल जमा कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको अपने अपने Mobile फोन में पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • अब इसे ओपन करें, और Electricity का Option दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां पर अपने State को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको Select Board पर क्लिक करके अपनी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का चयन करना है।
  • फिर आपको अपना K – Number डालना होगा। यहां आप उपभोक्‍ता आईडी डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको बिजली बिल का पूरा स्टेटस देखाई देगा, जिसमें आपको जमा और बाकी बिल राशि देखने को मिलेगी।
इन्हें भी पढें   Free Silai Machine Yojana 2024 - सिलाई मशीन योजना में नया आवेदन फॉर्म ऐसे भरें

Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL) Bijli Bill Check Kaise kare

  • JVVNL Bijli Bill Online Check करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – क्लिक करें
  • अब आप Bill Payment के ऑप्शन को सलेक्ट करके अपने K Number और इंजेल आईडी भरें और सबमिट करें।
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल आपको दिखाई देगा।
  • यहां से आप बिजली बिल की राशि चेक कर सकते है।

Jodhpur Bijli Bill Online Check Kaise kare

  • आपको बिल चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट जोधपुर बिजली बिल के पर पर जाना है – क्लिक करें
  • आपको अपने 12 अंकों का K Number व ईमेल आईडी दर्ज करके Submit करना है।
  • अब आपके सामने आपका बिजली बिल खुलकर आएगा, इसमें आपको Total Amount Payable और भुगतान तिथि दिखाई देगी।

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Bill Check Kaise Kare

  • सबसे पहले बिजली उपभोक्ताओं को AVVNL बिजली बिल चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको अपना K Number और Email ID डालकर Submit पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने K Number बिजली बिल राशि और सभी जानकारी खुलकर आएगी, जैसे की बिल नंबर, कस्टमर नाम और एड्रेस, बिल राशि और जमा करने की लास्ट डेट आदि।
  • यहीं से आप अपना बिजली बिल जमा भी कर सकते है।

Bikaner Electricity Supply Limited Bijli Bill Online Check

  • Bikaner Bijli Bill Check करने के लिए Cesc Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – क्लिक करें
  • आपके सामने होम पेज खुलेगा यहां View / Print Bill ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का K Number डालकर सबमिट करना होगा।
  • K Number वेरीफाई ह वन के बाद बिजली बिल खुल जाएगा।
  • यहां से आप अपने बिल का पूरा स्टेटस चेक कर सकते है।

Kota Electricity Bill Online Check Process

  • आप यहां दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके Kota Electricity Distribution Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
  • अब आपको View / Print Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • आखिर में आपको KNO डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।

Rajasthan Electricity Bil कैसे चेक करें

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

निष्कर्ष: राजस्थान वासियों को हमने इस लेख के माध्यम से राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें इसके सबसे सरल व आसान तरीके बताए है जिससे की आप घर बैठे अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आती है तो आप इसे शेयर जरूर करें।

Rajasthan Bijli Bill Check Importants Links

आपको राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी और डायरेक्ट लिंक ऊपर आर्टिकल में दिये गए है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है।

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button