Education News

SSC Exam Calendar 2024 – एसएससी ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर, यहां से करें डाउनलोड

SSC Exam Calendar 2024 – एसएससी ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर, यहां से करें डाउनलोड: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024-25 जारी कर दिया है। नया परीक्षा कैलेंडर 8 अप्रैल 2024 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। यहाँ से सभी अभार्थी नया एसएससी एक्जाम कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकते है।

SSC Exam Calendar 2024: एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024-25 डाउनलोड करने की प्रक्रिया व डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। हम आपको एसएससी भर्ती परीक्षा का नया कैलेंडर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में नीचे उपलब्ध करवा रहे है।

SSC Exam Calendar 2024 Latest News

जूनियर इंजीनियर पेपर I परीक्षा, चयन पोस्ट परीक्षा (चरण XII), दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल पेपर I परीक्षा 2024 और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा तिथियों को संशोधित किया गया है। एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है।

SSC Exam Calendar 2024 Kaise Check Kare

Exam Name Paper / Mode of exam Present dates Revised dates of
exams
Junior Engineer
Electrical
( Civil , Mechanical ,
Quantity Surveying &
Contracts )
Examination , 2024
Paper I Exam
and
Paper – I (CBE) 4th , 5th , 6th June
2024
5th, 6th, 7th June 2024
Selection Post
Examination , Phase-
XII , 2024
Paper – I (CBE) 6th , 7th , 8th May 2024 24th, 25th, 26th June
2024
Sub – Inspector in
Delhi Police and
Central Armed
Police Forces
Examination , 2024 Paper I Exam
Paper – I (CBE) 9th , 10th , 13th
May 2024
27th, 28th, 29th June 2024
Combined Higher
Secondary ( 10 + 2 )
Level Examination ,
2024
Paper – I (CBE) 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th ,
8th, 9th, 10th , 11th,
12th July 2024
इन्हें भी पढें   Rajasthan Board Exam 2024 Preparation - राजस्थान बोर्ड एग्जाम टॉप करने के लिए ये 6 टिप्स करें फॉलो

SSC Exam Calendar 2024

जूनियर इंजीनियर परीक्षा (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट्स) जो शुरू में 4, 5 और 6 जून को आयोजित होने वाली थी, अब 5, 6 और 7 जून को आयोजित की जाएगी।

चयन पद परीक्षा, चरण XII- 2024 अब 24, 25 और 26 जून को आयोजित की जाएगी।

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा, 2024 (पेपर I) 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024 1 से 12 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें – राजस्थान यूनिवर्सिटी एमए एमएससी एमकॉम एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें

How to Download SSC Exam Calendar 2024

SSC Exam Calendar 2024 Kaise Download Kaise, एसएससी एक्जाम कैलेंडर 2024 डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आपको नीचे दिया गया है। जिसे फॉलो करके अभ्यर्थी एसएससी एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते है।

  • SSC Exam Calendar 2024 Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर आपको न्यूज सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एसएससी एक्जाम कैलेंडर 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एसएससी एक्जाम कैलेंड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको एग्जाम कैलेंडर चेक करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।

SSC Exam Calendar 2024 Download Link – Click Here

Taza Result Home – Click Here

Join Telegram – Click Here

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button